लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से जबरदस्त गर्मी की चपेट में हैं, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से एक-दो दिन बाद लोगों को कुछ राहत मिलने की संभावना है। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के ज्यादातर मंडलों में प्रचंड गर्मी का दौर रहा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो रहा है, जिसके फलस्वरूप एक-दो दिन बाद कई हिस्सों में आंधी-बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है और लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दो दिन के बाद प्रदेश के ज्यादातर मंडलों में अधिकतम तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है और उसके अगले पांच दिनों तक मौसम सुहावना रहने की संभावना है।मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कुछ स्थानों पर भीषण लू का प्रकोप रहा। इस दौरान प्रदेश के आगरा मंडल में दिन के तापमान में काफी वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ, आगरा और प्रयागराज मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहा।रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रयागराज, कानपुर, झांसी और आगरा मंडलों में रात के तापमान में भी खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई। लखनऊ और आगरा मंडलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी भागों में अनेक स्थानों पर और पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। अगले 48 घंटों के अंदर राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।