होली से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में दो जगहों पर हादसे हुए हैं। पहला हादसा उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हुआ, जहां निर्माणाधीन पराग रस्क फैक्ट्री का शटरिंग गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को पास के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।Uttar Pradesh | One died and 8 labourers got injured after shuttering of an under-construction Parag Rusk factory collapsed in Bara Bhari village. The injured have been admitted to the hospital for treatment and their condition is stable: Sitapur police pic.twitter.com/zTByAGaCyW— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2023
वहीं, दूसरा हादसा मेरठ में हुआ। मेरठ देहात में इंसेक्टिसाइड प्लांट में आग लग गई। मेरठ देहाद के एसपी अनिरुद्ध ने बताया कि इंसेक्टिसाइड प्लांट में आग की सूचना हमें मिली, यहां केमिकल इस्तेमाल होते हैं, जिनमें आग लग गई थी। 6 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जांच की जाएगी।एक प्लांट में आग लगने की सूचना मिली थी। ये इंसेक्टिसाइड का प्लांट है, यहां केमिकल इस्तेमाल होते हैं जिनमें आग लग गई थी। 6 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जांच की जाएगी: अनिरुद्ध, एसपी देहात मेरठ pic.twitter.com/JjxoTcvOU0— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2023