सुलतानपुर (उप्र)। सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, कुड़वार थाना क्षेत्र के रवनिया पश्चिम निवासी लक्ष्मण शुक्ला की पत्नी खुशबू शुक्ला (20) करंट की चपेट में आ गयी।
उन्होंने बताया कि खुशबू को झुलसी अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुड़वार थाना के प्रभारी गौरीशंकर पाल ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।