माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफसा अंसारी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। ईनाम घोषित करने के बाद अब पुलिस ने फरार अफसा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। बता दें कि गाजिपुर पुलिस ने इससे पहले 12 अपराधियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें अफसा का भी नाम है। आपको बता दें, इससे पहले उसके खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।खबरों की मानें तो, मुख्तार अंसारी के जेल जाने के बाद उसके कामों को पत्नी अफसा अंसारी चलाती है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आफसा अंसारी ने मऊ में विकास कंस्ट्रक्शन के माध्यम से संचालित फर्म बनाकर फर्जीवाड़ा किया था। इसी मामले में मुख्तार की पत्नी और दोनों सालों समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। बाद ने इसी मुकदमे को आधार बनाकर गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था।गौरतलब है कि हालही में गाजीपुर जिले में पुलिस ने पुरस्कार घोषित अपराधियों की सूची जारी की है। इस सूची में 12 उन अपराधियों के नाम शामिल हैं, जिन पर पुलिस की तरफ से इनाम का ऐलान किया गया है। अफसा अंसारी पर कोतवाली थाना क्षेत्र में 406, 420, 386, 506 के तहत मामला दर्ज है। अफसां पर गजल होटल लैंड डील के अलावा नंदगंज में सरकारी जमीन को कब्जा करने का आरोप है। पुलिस रिकॉर्ड में अफसा अंसारी IS-191 गैंग की सदस्य के तौर पर चिह्नित हैं। कुछ मामलों में अफसा के साथ उसके दो भाइयों को भी पुलिस ने नामजद किया है।