UP के मंत्री सतीश शर्मा ने शिवलिंग पर किया अभिषेक, फिर बगल में हाथ धो लिया, वायरल वीडियो पर विपक्षी नेता उबले

बाराबंकी: योगी सरकार के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा का शिवलिंग के पास हाथ धोने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 9 दिन पुराने इस वीडियो को लेकर विपक्षी नेता सवाल खड़े कर रहे हैं। इस पर सतीश शर्मा का कहना है कि बेवजह इसको राजनीतिक तूल दिया जा रहा है। उन्‍होंने पूजन सामग्री को उसी अरघे में ही समर्पित किया है। ये वीडियो 27 अगस्त का है। बाराबंकी के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद के साथ सतीश चंद्र शर्मा बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों मंत्री ने महादेवा मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। वायरल वीडियो में शिवलिंग पर जलाभिषेक के बाद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा हाथों में लगे पूजन सामग्री को शिवलिंग के निकट धोते दिख रहे हैं। इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। दूसरी ओर, मंदिर में पूजन कराने वाले महंत आदित्य महाराज ने बताया कि शिवलिंग पर विविध पदार्थो से पूजन के बाद हाथ में लगी सामग्री निर्माल्य होती है जिसको निर्मालय स्थान पर धोना बिल्कुल भी अनुचित नहीं है। रुद्राभिषेक के समय आचमन, हस्त प्रक्षालन हेतु अलग जाने का विधान नहीं है। रुद्राभिषेक के दौरान शिवलिंग के पास हस्त प्रक्षालन को सामान्य हाथ साफ करना नहीं समझना चाहिए। कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर घेरा कांग्रेस ने बीजेपी को घेरते हुए अपने ऑफिशियल ट्विट अकाउंट पर लिखा है- ‘उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवालय में शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं। बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी निगाह से देख रहे हैं। धर्म के नाम पर, देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वाले इन नीचों के पास इतनी सामान्य सी बुद्धि भी नहीं कि शिवलिंग के समीप हाथ नहीं धोया जाता। इन दुर्बुद्धि वालों के लिए हमारी आस्था, हमारा विश्वास, हमारे देवी-देवता केवल राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के साधन मात्र हैं। उससे अधिक ना इन्हें ईश्वर में आस्था है, ना ही जनता की आस्था में विश्वास।’ बीजेपी का असली चरित्र यही है: सपा सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने योगी सरकार के मंत्री पर हमला बोल दिया है। उन्‍होंने कहा कि बाराबंकी के प्रसिद्ध मंदिर में शिवलिंग पर हाथ धोने वाला अधर्मी सतीश शर्मा योगी सरकार में राज्यमंत्री है। इनके साथ में एक और मंत्री (जितिन प्रसाद) जो स्वघोषित रूप से ब्राह्मण चेहरा है। अगर यही काम किसी दूसरी जाति के नेता ने किया होता तो अबतक पाखंडी भाजपाइयों ने उसका निष्कासन करा दिया होता। बीजेपी का असली चरित्र यही है। यह धर्म के नाम पर चंदा चोरी करते हैं और धर्म के नाम पर जमीन कब्जा करते हैं। धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं, और सरकार में आने के बाद सिर्फ अधर्म का ही काम करते हैं। सुनील साजन ने पूछा कि सीएम योगी अपनी सरकार से अधर्मी मंत्री सतीश शर्मा को कब बर्खास्त करेंगे।रालोद और आप ने भी जताया विरोध राष्ट्रीय लोकदल और आम आदमी पार्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि भाजपा के मंत्री सतीश शर्मा बाबा शिवलिंग के अरघे में हाथ धोकर भोलेनाथ का ही नहीं सनातन धर्म का घोर अपमान कर रहे है। क्या भाजपा इन्हें मंत्रिमंडल से इस अपमान के लिए बर्खास्त करेगी। वहीं आप यूपी ने वीडियो ट्वीट करते कहा कि बीजेपी का हिंदू विरोधी चेहरा एक बार फिर आया सामने आ गया है। योगी सरकार में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा बाराबंकी के दरियाबाद से विधायक है, इसे इतना भी मालूम नहीं है की शिवलिंग के अरघे में हाथ नहीं धोया जाता है।