यूपीः मेरठ में कोल्ड स्टोरेज में कंप्रेसर फटने से छत गिरी, 3 मजदूरों की मौत, कई मलबे में दबे

उत्तर प्रदेश के मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोरेज में कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा हो गया है, जिसे 3 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। कंप्रेसर फटने से कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिर गया, जिससे छत ढह गई और उसकी चपेट में आकर कई मजदूर उसके मलबे के नीचे मजदूर दब गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं। लेकिन यह संख्या बढ़ने की आशंका है।Meerut, UP | 3 dead & several were injured in the roof collapse of under-construction cold storage in Daurala. Rescue process underway: Selva Kumari, Divisional Commissioner pic.twitter.com/0DQXgvWV4s— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 24, 2023

मिली जानकारी के अनुसार कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से उसके नीचे 27 मजदूर दब गए। शुरुआत में पुलिस और स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से बचाव अभियान चलाया और कई लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बाद में एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। बताया जा रहा है कि मलबे में दबे सभी लोगों को निकाल लिया गया है।The roof collapsed after an explosion in cold storage. 12 labourers rescued till now. 6 injured were admitted to hospital. As per locals, 25 labours were inside. We are confirming this. Rescue process underway: Deepak Meena, DM, Meerut pic.twitter.com/JquL9boYho— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 24, 2023

इससे पहले घटना की जानकारी मिलते ही मेरठ के डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीएमओ और एसपी सिटी के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं मेरठ जोन के कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची दर्जनों एंबुलेंस से दबे मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। बचाव कार्य अभी भी जारी है। जेसीबी मशीनें लगाकर मलबे को हटाकर देखा जा रहा है कि कहीं कोई मजदूर अभी भी फंसा हुआ तो नहीं है।मिली जानकारी के अनुसार दौराला क्षेत्र में यह कोल्ड स्टोरेज बीएसपी के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर का कंप्रेसर फट गया। जिससे इमारत की छत गिर गई, जिसमें कई मजदूर फंस गए। यह भी बताया जा रहा है कि हादसे के बाद वहां गैस का रिसाव भी हुआ था जिससे कई मजदूर बेहोश हो गए थे। हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।