यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि फेसबुक पर यूपी के बागपत के रहने वाले अमन रजा नाम के एक व्यक्ति का पोस्ट सामने आया है, जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद यूपी पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि कि आरोपी बागपत का रहने वाला है।इससे पहले बीती 5 अप्रैल को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली थी। नोएडा के सेक्टर 16ए स्थित फिल्म सिटी में एक निजी चैनल के सीएफओ को एक मेल आया था, जिसके बाद पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया था। मेल भेजने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। मेल मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए साइबर सेल की टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी थी।नोएडा के थाना 20 सेक्टर में शिकायत दी गई थी। पुलिस ने तत्काल थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज करा किया और टीम का गठन किया जो जांच में जुट गई। रात करीब साढ़े 10 बजे मेल मिला था। मेल भेजने वाले शख्स का नाम कार्तिक सिंह है। उसका मेल आईडी सिंहकार्तिक78107ए@जीमेल डॉट काम है। इसी मेल आईडी से धमकी भरा मेल भेजा गया था। मेल आते ही पुलिस को जानकारी दी गई थी।