यूपी एटीएस ने अयोध्या से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, पूछताछ जारी

अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां देशभर में उत्साह है तो वहीं यूपी एटीएस अलर्ट मोड पर है। संदिग्धों पर एटीएस लगातार नजर रख रही है। बुधवार को अलीगढ़ से एटीएस ने आईएस के संदिग्ध आतंकी फैजान को गिरफ्तार किया था। वहीं, अब गुरुवार को अयोध्या से दो संदिग्धों को एटीएस ने उठाया है। संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद राम मंदिर के पास हाई अलर्ट कर दिया गया है।पकड़े गए संदिग्धों का कनाडा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग से कनेक्शन है। इस गैंग से जुड़े धर्मवीर और उसके साथी को एटीएस ने हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है। इंटिलेंस की एक टीम भी पूछताछ कर रही है। धर्मवीर राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अर्श डाला को वॉन्टेड घोषित कर रखा है। इसके अलावा भारत सरकार उसको आतंकी घोषित किया हुआ है।