सिडनी। टेलर फ्रिट्ज और मैडिसन कीज ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अमेरिका को यूनाइटेड कप मिश्रित टीम टेनिस टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां चेक गणराज्य पर 2-0 से बढ़त दिलाई।
फ्रिट्ज ने जिरी लेहेका को 6-3, 6-4 से हराया जबकि कीज ने ग्रुप सी के अगले मैच में मैरी बूज़कोवा पर 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की।
प्रत्येक ग्रुप में पांच मैच खेले जाएंगे जिनमें पुरुष और महिला एकल के दो-दो मैच तथा मिश्रित युगल का एक मैच शामिल है।इसे भी पढ़ें: English Premier League: हैलैंड का रिकॉर्ड, मैनचेस्टर सिटी ने लीड्स को 3-1 से हरायाब्रिसबेन में दिन के एक अन्य मुकाबले में इटली और ब्राज़ील 1-1 से बराबरी पर हैं। बीट्रिज हद्दाद मैया ने मार्टिना ट्रेविसन को 6-2, 6-0 से हराकर ब्राजील को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद इटली के लोरेंजो मुसेटी ने फेलिप मेलिगेनी अल्वेस को 6-3, 6-4 से हराया।