केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के काफिले को बस ने मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल

सागर (dailyhindinews.com)। केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल का काफिला मंगलवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पटेल के काफिले की गार्ड गाड़ी को एक यात्री बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। तीनों में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

केंद्रीय मंत्री अपने गृह जिले के दौरे पर हैं। मंगलवार को वह दमोह-छतरपुर स्टेट हाइवे पर सफर कर रहे थे। उनके साथ गाड़ियों का लंबा काफिला भी था। दमोह-छतरपुर स्टेट हाईवे पर जैसे ही उनका काफिला पहुंचा, तो एक यात्री बस ने उनके फॉलो गार्ड वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मंत्री पटेल रुके और क्षतिग्रस्त गाड़ी तक पहुंचे। प्रहलाद पटेल ने स्वयं घायल पुलिसकर्मियों को गाड़ी से बाहर निकलवाया। घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी घायल खतरे से बाहर है।

हादसे के बाद पटेल भी जिला अस्पताल पहुंचे और अपनी मौजूदगी में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज करवाया। इस दौरान डॉक्टरों से घायल पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली। डॉक्टरों ने मंत्री पटेल को बताया कि घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं।

संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थे पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र दमोह के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर थे। तीन जनवरी शाम को वह बटियागढ़ की ओर से दमोह आ रहे थे। उनके वाहन के साथ पुलिस का फॉलो वाहन चल रहा था। प्रहलाद पटेल का काफिला देहात थाना के नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र के चंपत पिपरिया गांव के समीप कोपरा पुल पहुंचा, तभी दमोह से छतरपुर की ओर जा रही बुंदेलखंड कंपनी की बस ने पीछे से पुलिस के फॉलो वाहन को टक्कर मार दी, जिससे काफिले में शामिल वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल खतरे से बाहर हैं।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021