धान लोडिंग में लगे ट्रक के मालिक से दो लाख रुपये मांगने के मामले में यूनियन प्रधान गिरफ्तार

हरियाणा के जींद में नयी अनाज मंडी में धान लोडिंग में जुटे ट्रक के मालिक से दो लाख रुपये की मांग करने व चालकों को धमकाने के आरोप में शहर थाना पुलिस ने ट्रक यूनियन के प्रधान को गिरफ्तार किया है।
जींद निवासी बिट्टू ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 30 अक्टूबर की रात को उसके ट्रक नयी अनाज मंडी से धान लोड करके गोदाम की तरफ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में कार सवार युवक आए, उन्होंने गाड़ी आगे लगाकर ट्रक को रोक लिया और चालकों को नीचे उतार लिया।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि युवकों ने धमकी दी कि अगर अनाज मंडी से धान लोड करना है, तो उन्हें पैसा देना होगा।
बिट्टू ने आरोप लगाया कि ये युवक ट्रक यूनियन के प्रधान राकेश नगूरां के हैं। उसने कहा कि नगूंरा ने गत 27 अक्टूबर को उसे वाट्सअप कॉल कर दो लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन उसने उक्त राशि देने से मना कर दिया था।
शहर थाना के जांच अधिकारी भगवत ने बताया कि शिकायत के आधार पर ट्रक यूनियन प्रधान राकेश नगूरां, उपप्रधान संदीप जागलान, दीपक, मोंटी व कैरू को नामजद कर अवैध वसूली करने व धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगूरां को गिरफ्तार कर लिया है।