बेवफा चायवाला: प्यार में मिला धोखा तो खोल ली चाय की दुकान, दिलजले आशिकों को मिलती है छूट

आप देखते होंगे कि अक्सर प्यार में धोखा खाने के बाद लोग खतरनाक कदम उठा लेते हैं. कोई उदास रहने लगता है तो कई ऐसे भी आशिक होते हैं, जो सुसाइड करने की कोशिश करने लगते हैं, पर ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब प्यार में धोखा मिलने के बाद लोग बिजनेस कर लेते हैं. आजकल ऐसे ही एक दिलजले आशिक की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल, मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक दिलजले आशिक ने खिलचीपुर नगर के बस स्टैंड पर चाय की दुकान खोल ली है और उसने दुकान का जो नाम रखा है, वो बड़ा ही गजब है. उसने अपनी चाय दुकान का नाम ‘M बेवफा चायवाला‘ रखा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक ने दुकान के नाम की शुरुआत में M अक्षर इसलिए लगाया है, क्योंकि इस अक्षर से उसकी गर्लफ्रेंड का नाम शुरू होता है. उसने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड को न सिर्फ चिढ़ाने बल्कि ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भी ये अनोखा नाम रखा है.

View this post on Instagram

A post shared by Antar Gurjar Gurjar (@m_bewafa_chai_wala__9753321098)

दिलजले आशिकों को कम कीमत पर मिलती है चाय
इस अनोखे नाम वाले चाय दुकान की खासियत ये है कि यहां प्यार में धोखा खाए लोगों को कम कीमत पर चाय मिलती है. वैसे तो चाय की कीमत 5 और 10 रुपये रखी गई है, लेकिन प्रेमी जोड़ों को जहां चाय के लिए 10 रुपये देने पड़ते हैं, तो वहीं दिलजलों को चाय पर 5 रुपये का ऑफर मिल जाता है, यानी उन्हें 5 रुपये में ही चाय मिल जाती है. दुकान चलाने वाले युवक का नाम अंतर गुर्जर है.
प्रेमिका ने छोड़ा तो बन गया चायवाला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 5 साल पहले एक शादी समारोह में युवक की मुलाकात एक लड़की से हुई थी. उसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर मोबाइल पर लगातार उनके बीच बातचीत होने लगी. इस दौरान युवक ने लड़की के साथ शादी के सपने भी देख लिए, लेकिन उसका सपना तब टूटकर बिखर गया, जब लड़की की सगाई किसी और लड़के से हो गई. प्रेम होने के बावजूद लड़की ने उससे शादी करने से साफ इनकार कर दिया और इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि युवक बेरोजगार था.
फिर क्या, प्रेमिका से मिले इस धोखे को युवक भुला नहीं पाया और उसने सुसाइड करने का सोचा, पर उसके दोस्तों ने उसका हौसला बढ़ाया और सलाह दी कि अपनी बेवखा प्रेमिका को कुछ बनकर दिखाओ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्यार में धोखा मिलने के करीब डेढ़ साल बाद उसने चाय की दुकान खोल दी और उसका नाम ‘M बेवफा चायवाला’ रखा.