रोहित के इस मास्टरप्लान से कैसे तीसरे दिन घुटने पर आ जाएगा इंग्लैंड, इन 4 पॉइंट में समझिए

राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने भी भारत की पहली पारी के जवाब में एक मजबूत शुरुआत की। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में भारत के 445 रनों के जवाब में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 207 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम के लिए बेन डकेट नाबाद 133 रन बनाकर डटे हुए हैं जबकि उनका साथ निभा रहे हैं जो रूट। वहीं अब कप्तान रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि वह खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड को जल्दी से जल्दी समेट कर एक बड़ी बढ़त हासिल करें। ऐसे में आइए जानते हैं तीसरे दिन इंग्लैंड को जल्दी ऑल आउट करने के लिए रोहित शर्मा का मास्टर प्लान क्या हो सकता है।बुमराह और सिराज को पकाना होगा विकेटराजकोट टेस्ट मैच के पहले दो दिन गेंदबाजों के लिए पिच से कुछ खास मदद नहीं रही। पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिखी। गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है। ऐसे में भारतीय टीम के गेंदबाज खास तौर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को विकेट बनाना पड़ेगा। उन्हें बल्लेबाजों को चौंकाना होगा ताकि वह अपना विकेट देने के लिए मजबूर हो जैसा कि मोहम्मद सिराज ने ओली पोप के खिलाफ लगातार बाउंसर के बाद एक गेंद ऐसी डाली जो नीचे रह गई और वह एलबीडबल्यू हो गए। ऐसा ही कुछ खेल के तीसरे दिन बुमराह और सिराज को करना होगा। अगर ये दोनों इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा पाए तो फिर रोहित शर्मा का काम आसान हो जाएगा।जडेजा और कुलदीप को दिखाना होगा फिरकी का जादूभारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में तीन स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी थी। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन फैमिली इमरजेंसी के कारण अब टीम के साथ नहीं हैं। ऐसे में अब रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव पर बोझ बढ़ जाएगा, लेकिन इसके बावजूद तीसरे दिन का खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पिच धीमी होनी शुरू हो जाएगी। ऐसे स्पिन गेंदबाजों को इससे काफी मिलने की उम्मीद है। हालांकि इसके लिए रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को भी लगातार इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से परेशान करना होगा, ताकि वह अपना विकेट फेंकने के लिए मजबूर हो जाए। वहीं खेल के तीसरे दिन से पिच पर बल्लेबाजी पहले और दूसरे दिन की तरह आसान नहीं रहने वाली। ऐसे में रोहित शर्मा के लिए ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड को जल्दी समेट में सबसे अहम भूमिका निभाएंगे।मैदान पर फील्डरों को बनाना इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबावअच्छी गेंदबाजी के साथ अगर फील्डरों का साथ मिल जाए फिर काम और आसान हो जाएगा। रोहित के सामने एक बड़ी दिक्कत यह है कि दूसरे दिन ही उन्होंने दो रिव्यू गंवा दिए। ऐसे में फिल्डरों को लगातार अंपायर और बल्लेबाजों पर दबाव बनाना होगा। इससे वह खुलकर खेलने से बचेंगे जिससे की मौके बनने की उम्मीद रहेगी।बल्लेबाजों को गलती करने पर करना होगा मजबूरइंग्लैंड की टीम पिछले कुछ समय से टेस्ट में अपने बैजबॉल स्टाइल के लिए खूब सुर्खियों में रही है। मैच में हालत कैसा भी हो वह धुआंधार बैटिंग करते हैं। हालांकि कई बार यह रणनीति उसके खिलाफ जा चुकी है। क्योंकि टेस्ट में जब वह टी20 के अंदाज में खेलते हैं तो रन बनने के साथ विकेट गंवाने की भी संभावना उतनी ही बनी रहती है।इंग्लैंड के लिए अभी बेन डकेट क्रीज पर सेट हैं। जो रूट अपने फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। खेल के दूसरे दिन डकेट की बल्लेबाजी कितनी आक्रमक रही उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 88 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया, लेकिन वह गलती करने से बचे रहे। वहीं आने वाले बल्लेबाजों में जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और बेन फोक्स हैं। ये तीनों ही बल्लेबाजों तेज तर्रार बैटिंग के लिए जानें जाते हैं, लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं है तेज खेलने की कोशिश में इनसे गलितयां भी जरूर होंगी, बस उसका फायदा रोहित सेना होगा उठाना होगा। रोहित शर्मा की यह सभी रणनीति अगर कारगर रही तो खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम इंग्लैंड को जल्दी से समेट कर इंग्लैंड पर निश्चित रूप से एक बड़ी बढ़त हासिल करने में कामयाब रह सकती है