Unai Simon ने शूट आउट में दो पेनल्टी रोकी, स्पेन ने नेशन्स लीग फाइनल जीता

रोटरडम। स्पेन ने रविवार को यहां फाइनल में पेनल्टी शूट आउट में क्रोएशिया को 5-4 से हराकर नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता लिया।
स्पेन ने इस तरह 11 साल के खिताब के सूखे को खत्म किया जबकि क्रोएशिया और उसके अनुभवी कप्तान लुका मोड्रिच का पहले अंतरराष्ट्रीय खिताब का इंतजार जारी है।
निर्धारित और अतिरिक्त समय में मुकाबला गोल रहित बराबर रहने के बाद गोलकीपर उनाइ साइमन ने क्रोएशिया की दो पेनल्टी रोककर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।इसे भी पढ़ें: Intercontinental Cup: भारत ने लेबनान को दी मात, पांच साल बाद बना चैंपियनपेनल्टी शूट आउट में जब स्कोर 3-3 से बराबर था तब साइमन ने लोवरो मायेर और फिर ब्रूनो पेटकोविच की पेनल्टी रोकी।
डेनी कार्वाइल ने इसके बाद अपनी पेनल्टी को गोल में बदलकर स्पेन की जीत सुनिश्चित की।