उमा भारती के शराब बंदी प्लान पर शातिरों की सेंध! टेबल स्टैंड में यूं छुपाकर बिक रही दारू

मध्य प्रदेश में शराब को लेकर वैसे ही घमासान मचा हुआ है. जहां पूर्व सीएम उमा भारती शराबबंदी को लेकर ना सिर्फ मांग कर रही है, बल्कि धरना प्रदर्शन भी कर रही है. दरअसल, राजधानी भोपाल में शराब बेचने का एक अनोखा मामला सामने आया है. वहीं, आबकारी विभाग लगातार ऐसे ठिकानों पर कार्रवाई कर रहा है. जहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही हो. आबकारी विभाग की टीम जब गांधीनगर के चौकसे ढाबे पर जब दबिश देने पहुंची तो जांच पड़ताल में पता चला कि खाने की टेबल के स्टैंड में छुपाकर ये शराब बेचीं जा रही थी. फिलहाल, टीम ने ढाबे मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई.
इसके बाद आबकारी विभाग ने इस अवैध शराब बिक्री का भांडाफोड़ करते हुए दो सौ पौवे देसी और 36 बल्कलीटर शराब जब्त की है. इस मामले में आबकारी विभाग के जिला कंट्रोलर सचेन्द्र मोरी ने बताया कि इस तरह का तरीका पहली बार ही भोपाल में देखने को मिला है. जब इस तरह से शराब छुपाई और बेची जा रही हो. फिलहाल आगे भी आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
टेबल के स्टैंड में छुपाई थी शराब की बोतल

भोपाल में शराब कुछ इस तरह छुपाई और बेची जा रही थी कि आबकारी विभाग भी दंग रह गया ।
कल्पना भी नहीं थी की टेबल के स्टैंड में भी शराब की बोतल छुपा सकते है ।
गांधीनगर के चोकसे ढाबे में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी ।@umasribharti @TV9Bharatvarsh pic.twitter.com/4el4aSJOnu
— Shubham Gupta (@shubhjournalist) February 6, 2023

आबकारी विभाग ने टेबल तोड़कर निकाली शराब की बोतलें
दरअसल, जब आबकारी विभाग की टीम ने सारी टेबल के पैर हटाकर तलाशी ली तो उन्हें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. इस दौरान टीम को लगभग सारी टेबल के नीचे शराब छिपाकर रखी हुई थी. साथ ही छोटी बोतलों को टेबल के नीचे लगे प्लास्टिक के पैर में छिपाकर रखा गया था, जबकि बड़ी बोतलों को टेबल के नीचे फंसाकर रखा गया था.
अवैध शराब को लेकर शिवराज सरकार चला रही अभियान
वहीं, सूबे की शिवराज सरकार लगातार अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिले के कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह से खत्म होना चाहिए, जिसके बाद करोड़ों रुपए की अवैध शराब भी अब तक जब्त कर नष्ट की जा चुकी है.
शराब पॉलिसी में बदलाव पर अड़ी पूर्व CM उमा भारती
बता दें कि, बीते 2 सालों से बीजेपी नेता उमा भारती सूबे में शराबबंदी की मांग को उठा रही हैं. जहां उन्होंने इसको लेकर कई बार अभियान शुरू करने की घोषणा भी की. मगर, ऐन मौके पर वो अपनी मांगो से पीछे हट गईं. हालांकि, अब उमा भारती सूबे में पूर्ण शराबबंदी की मांग नहीं कर रहीं, प्रदेश सरकार से केवल शराब पॉलिसी में बदलाव करने की बात कह रही है.