शाहरुख कट्टरपंथी, नफरत के लिए खुद जिम्मेदार- ‘पठान’ के विरोध को उमा भारती का समर्थन

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पठान फिल्म और उसके बेशरम गाने को लेकर जगह-जगह बहिष्कार हो रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश की फायर ब्रांड नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार को खंडवा में कहा कि शाहरुख खान के प्रति नफरत के लिए वो खुद जिम्मेदार है. क्योंकि शाहरुख, सैफ और आमिर ने एक बार कहा था कि उन्हें भारत में डर लगता है. लेकिन जब नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान के बाद लोगों के गले काटे गए, तब इन्होंने एक बार भी नहीं कहा कि हमें डर लगता है. यानी कि उस समय यह लोग चूक गए. परिणाम है कि लोगों को अब लगता है कि ये (शाहरुख, सैफ और आमिर) कट्टरपंथियों का साथ देते हैं. कट्टरपंथियों की गतिविधियों का विरोध नहीं करते है. इसके कारण ये लोगों का विश्वास और श्रद्धा खो चुके हैं.
दरअसल, उमा भारती अवधूत संत केशवानंद जी के समाधि स्थल पर पहुंच थीं. यहां उन्होंने मत्था टेका और आरती की. जिसके पश्चात उन्होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा की. वहीं,भारती ने शाहरुख खान की पठान फिल्म के बेशरम गाने को लेकर कहा कि ये सेंसर बोर्ड के हाथ में है, वो गाना फिल्म से काट सकते है. यह बात उमा भारती ने कही है.
शाहरुख को पाक जाने की नसीहत पर उमा ने कहा…
उमा भारती ने आगे कहा कि हिंदू संगठनों के शाहरुख खान को पाकिस्तान जाने की नसीहत पर उमा भारती ने कहा कि यह नसीहत जिन्होंने दी है. उन्होंने कुछ सोचकर ही बोला होगा. क्योंकि भारत के ढाई प्रतिशत मुसलमान ही पाकिस्तान गए थे. बाकी नहीं गए थे. क्योंकि उनका कहना था कि वहां मुसलमान पड़ोसी के बगल में रहने से उन्हें डर लगेगा. लेकिन यहां हिंदू पड़ोसी के साथ उन्हें डर नहीं लगेगा. इसलिए यह जाने वाले को तय करना होगा कि वह सुरक्षित ज्यादा कहां होगा? बोलने और जीने की जो आजादी यहां है, क्या वो पाकिस्तान में है?
कांग्रेस का अंत देख बौखला गए हैं खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर उमा भारती ने कहा कि मुझे उनके बयान पर आश्चर्य हुआ. क्योंकि में खड़गे साहब को सदन में देखते रही हूं. वे बहुत ही संयत भाषा बोलते रहे हैं. मुझे लगता है कि कांग्रेस का अंत आ गया. इसी से उन्हें घबराहट हुई है. क्योंकि आप देख रहे हो पूरे देश में जो कांग्रेस की स्थिति बनी हुई है. वो कांग्रेस का अंत लाने की ओर अग्रसर है. ऐसे में पार्टी के सभी नेता बौखला गए हैं, जो संयम, नियम और संस्कार सब भूल गए हैं. खासकर खड़गे जैसे संस्कारशील व्यक्ति. उनको तुरंत माफी मांग लेनी चाहिए. इससे उनका बड़प्पन बढ़ेगा. घटेगा नहीं. वहीं, सोनिया गांधी के विदेशी होने का मुद्दा उन्होंने उठाते हुए उमा ने कहा कि मैं सोनिया गांधी का बहुत आदर करती हूं. लेकिन मैंने हमेशा कहा कि जो भारत की धरती पर पैदा नहीं हुआ. जो विदेश की नागरिकता ले चुका है. वो यहां चुनाव नहीं लड़ सकता.
आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में केंद्र सरकार पर हमला बोला था. जिसमें उन्होंने कहा था कि देश की एकता के लिए गांधीजी ने कुर्बानी दी, इंदिराजी ने कुर्बानी दी, लेकिन आपके घर से कौन गया? एक कुत्ता भी नहीं गया.’ इसके बाद लगातार बीजेपी खड़गे को लेकर बयान दे रही है. इसी सिलसिले में उमा भारती ने खड़गे से मांफी मांगने की बात भी कही है.
लव जेहाद के मसले पर उमा ने दिया ये जवाब
लव जेहाद के मामले में उमा भारती ने कहा कि इसके दो हिस्से हैं. एक हिस्सा ‘लॉ एंड ऑर्डर’ का है. ऐसे मामलों में पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए. हमारे यहां कानून भी बन रहे है. मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, अलर्ट हैं. राज्य की पूरी सरकार और पुलिस प्रशासन अलर्ट है. माता पिता और परिवार को भी अपने बच्चों से बातचीत भी करना चाहिए, उनके साथ कम्युनिकेशन होना चाहिए. ताकि यह तो पता चले कि उनकी बेटी किससे मिल रही है या किससे बात कर रही है. इसमें दोनों का रोल है. समाज का और सरकार का.