Ujjain: शिप्रा के पवित्र तट रामघाट पर नहीं है वस्त्र बदलने की व्यवस्था, रोजाना शर्मसार हो रहीं महिला श्रद्धालु

रामघाट पर वस्त्र बदलने की व्यवस्था न होने के कारण इन दिनों महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा रहा है। बारिश के चलते निगम प्रशासन ने यहां से सभी सेड हटा लिए हैं।