Ujjain: सावन के दूसरे सोमवार पर सोमवती अमावस्या का विशेष संयोग, रामघाट पर स्नान और दान पुण्य करेंगे श्रद्धालु

सावन के दूसरे सोमवार का सोमवती अमावस्या का संयोग बन रहा है। इस खास मौके पर जहां सुबह मां शिप्रा के घाटों पर स्नान और दान पुण्य करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी तो वहीं शाम को बाबा महाकाल की शाही सवारी में हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।