Ujjain News: उज्जैन में 6 मई और 7 मई को होगी होम वोटिंग, 1483 वृद्ध और दिव्यांग मतदाता घर बैठे करेंगे मतदान

होम वेटिंग के निर्धारित 1483 में से 85 प्लस आयु के 1258 वृद्ध और 225 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। जिसके लिए उज्जैन संसदीय क्षेत्र की आंठों विधानसभाओं में कुल 106 रूट बनाए गए हैं और 106 होम वोटिंग की टीम नियोजित की जाएगी।