Ujjain Mahakal Sawari: उज्जैन में उल्लास, सात स्वरूपों में दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले महाकाल, देखें लाइव

श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण/भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में सातवीं सवारी सोमवार नगर में धूमधाम से निकल रही है। आज बाबा के सात स्वरूपों के दर्शन होंगे। नागपंचमी का संयोग होने से भक्तों की संख्या भी अधिक है।