Ujjain: पत्नी से विवाद के बाद पति ने पिया एसिड, एक साल पहले हुई पुत्र की मौत से तनाव में था

मोहन नगर निवासी दिलीप पिता लाखनसिंह (42) ट्रक ड्राइवर था और वह शराब पीने का आदी था। कल दोपहर में उसने अपने घर में पत्नी दीपमाला से विवाद होने के बाद एसिड पी लिया था।