उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने अपनी हवस को पूरा करने के लिए रिश्तों को तार-तार कर दिया है. पिता ने अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ न सिर्फ उससे अनैतिक संबंध बनाए. बल्कि उसे शराब पिलाने के साथ ही अश्लील फिल्में भी दिखाता था. जब बेटा अनैतिक संबंध बनाने पर विरोध जताता. तो अपना ही पिता उसे सिगरेट से जलाने के साथ ब्लेड मारकर घायल कर देता था.
पिता की ये गंदी हरकतें बेटे के साथ ही नहीं बल्कि 7 वर्षीय बेटी के साथ भी वह यह सब करता था. एक महिला ने पुलिस में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 377, 341, 354, 323, 506 भाग दो, सहति धारा 10 पॉक्सो और 12 पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी पिता को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायाधीश ने पूरे मामले की सुनवाई करने के बाद आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 4500 रुपए के जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने यह भी कहा की ऐसे दुराचारी बाप को समाज में रहने का कोई हक नही है.
बेटे के साथ लगभग दो-ढाई साल से कमरा बंद करके पिता अनैतिक काम कर रहा था. जब बेटा इस अनैतिक काम का विरोध करता तो उसका पिता मारपीट के साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता था. बेटे के साथ ही वह अपनी लड़की से अश्लील हरकत कर उसे भी ऐसे ही डराया और धमकाया करता था.