उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन नरवर थाना क्षेत्र में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति ने पहले पत्नी को जान से मारा और फिर उसकी लाश को घर मे रखी पलंग पेटी में बंद करने के बाद हत्यारा पति 2 दिनों तक परिवार के साथ पत्नी को ढूंढने नौटंकी करता रहा, लेकिन पूरे मामले की पोल उस समय खुल गई जब शराब के नशे में हत्यारे ने ही घर में रखी पलंग पेटी में पत्नी की लाश होने की बात कही तो परिवार वालों ने तुरंत पलंग पेटी खोली और महिला की लाश को बाहर निकाल लिया. पूरा मामला नरवर थाने के गांव पालखंदा का है.
जिसमें विजय परमार नामक व्यक्ति की पत्नी दीपा अचानक गायब हो गई. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने विजय परिवार सहित थाने पहुंचा था. पुलिस ने परिवार को दीपा की खोजबीन करने की बात कही थी. उसके बाद इस मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था. दीपा के परिजन उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे. जिनके साथ हत्यारा विजय परमार भी दीपा को ढूंढने की नौटंकी करता रहा, लेकिन जब शराब के नशे में धुत्त होकर विजय परमार घर पहुंचा तो उसने अपनी मां को बताया कि दीपा की लाश पलंगपेटी में पड़ी है. इस लाश को पलंग पेटी से निकालने के बाद इसकी सूचना तुरंत नरवर थाना पुलिस को दी गई थी पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया और इस मामले में पति विजय परमार हिरासत में ले लिया गया है.
भाई ने लगाए थे मृतका के पति और सास-ससुर पर हत्या के आरोप
मृतका के भाई हेमंत चौहान ने इस घटना के बाद मृतका के पति विजय परमार, ससुर अंतरसिंह परमार और सास सावित्रीबाई पर हत्या करने का आरोप लगाया था. हेमंत चौहान का कहना था कि विजय परमार दूसरी महिला को रखना चाहता था. जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. डेढ़ साल पहले ही कोर्ट में दोनों के बीच समझौता हुआ था. जिसके बाद भी विजय परमार लगातार दीपा बाई से तलाक मांग रहा था, लेकिन दीपा तलाक देना नहीं चाहती थी.
ये भी पढे़ं- Operation HUT Exclusive: सौरभ को मोहम्मद सलीम बनाने में जाकिर नाइक का हाथ, धर्म परिवर्तन पर परिवारवालों ने किये ये खुलासे
इसके कारण ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया. दीपा और विजय के दो बच्चे हैं जिनमें 21 साल की बेटी है, जो मामा के घर देवास में रहती है और 17 साल का नाबालिग बेटा उनके साथ ही रहता था.
गले से मिले थे रस्सी के निशान
नरवर थाना प्रभारी संजय मंडलोई ने बताया कि दीपाबाई पति विजय परमार 40 वर्ष निवासी पालखंदा का शव पलंगपेटी से बरामद हुआ. उसके परिजनो ने रात 2 बजे थाने पर सूचना दी थी. मृतिका के गले में रस्सी के निशान मिले हैं.
ये भी पढे़ं- Ujjain: नहीं पसंद आया हमसफर, शादी के 10 दिन बाद बॉय फ्रेंड संग मिलकर पति को ब्लेड से काट डाला