Ujjain: महाकाल के पीछे बन रहे पैदल पुल का निर्माण फिर रुका, बारिश बन रही बाधा, अब सितंबर में होगा लोकार्पण

महाकाल लोक फेज-2 के अंतर्गत रुद्रसागर के बीच बनने वाला पैदल पुल का कार्य धीमा चल रहा है। पहले तो फेज-2 के काम की डेडलाइन 31 जुलाई 2023 तय थी। बाद में इसे बढ़ाकर 31 अगस्त 2023 किया गया था। अब सितंबर में ही काम पूरे होंगे।