उज्जैन: जाको राखे साईंया मार सके न कोय… ये पंक्तियां बाबा महाकाल की नगरी में घटित एक दृश्य पर सटीक बैठती है. उज्जैन रेलवे प्लेटफार्म से भोपाल रवाना हो रही मालवा एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त दो शख्सों का पैर फिसल गया. देखते ही देखते चलती ट्रेन के नीचे एक शख्स आ गया, लेकिन गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन के गुजरने के बाद उसे बाहर निकाला. वहीं, एक अन्य गिरे शख्स को प्लेटफॉर्म में मौजूद यात्रियों ने हाथ पकड़कर घसीट लिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
दरअसल, उज्जैन रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर मालवा एक्सप्रेस ट्रेन उज्जैन से भोपाल के लिए निकली. चलती गाड़ी में लक्ष्मीनारायण निवासी अकोदिया मंडी (25) एस-1 कोच में चढ़ने की कोशिश करने लगे. उनके साथ ही एक अन्य शख्स भी चढ़ने लगा. अचानक दोनों का संतुलन बिगड़ा और लक्ष्मीनारायण प्लेटफार्म से टकराकर ट्रेन के नीचे जा गिरे. जबकि दूसरा युवक प्लेटफार्म पर गिरा.
ये भी पढ़ें-Hanuman Jayanti 2023: ओंकार पर्वत पर स्थित लेटे हुए पाताल हनुमान, 600 साल पुरानी मूर्ति का अजब है इतिहास
युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन, फिर भी बच गया
यात्रियों की आवाज सुनकर आरपीएफ के दो जवान मगनसिंह और कुलदीप मौके पर दौड़कर पहुंचे. लक्ष्मीनारायण के ऊपर से ट्रेन के गुजरते ही आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म पर उठाकर रखा. आनन फानन उसे उपचार के लिए भेजा गया. घटना में लक्ष्मीनारायण के हाथ-पैर में हल्की चोट लगी हुई थी. प्लेटफार्म पर गिरे एक यात्री को अन्य लोगों ने ही बचा लिया. इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी आरपीएफ जवान मगनसिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में ट्रेन के नीचे गिरे लक्ष्मीनारायण का बचना बाबा महाकाल का एक चमत्कार ही है.
CCTV फुटेज में कैद यात्रियों की गलती
प्लेटफार्म में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि चलती ट्रेन में दोनों यात्री चढ़ रहे थे. इसी दौरान दोनों का पैर फिसला और हादसे का शिकार हो गए. रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में न चढ़ने की अनाउंसमेंट को भी अनसुना कर दिया.
ये भी पढ़ें-Hanuman Jayanti 2023: इस मंदिर में 5 मंगलवार हाजिरी लगाने से सभी मनोकामनाएं होती हैं पूरी, ऐसी है मान्यता