Ujjain: शिवमय हुआ उज्जैन, श्रावण के दो दिनों में ही मौनतीर्थ पीठ पर हुआ हजारों पार्थिव शिवलिंग का निर्माण

मंगलनाथ मार्ग पर गंगाघाट स्थित श्री मौनतीर्थ पीठ में श्रावण महोत्सव भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। अनेक शिव भक्तों द्वारा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है।