Rajasthan: अजमेर की पुष्कर झील में नहाते समय डूबने से दो युवकों की मौत

जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले में पुष्कर झील में नहाते समय कथित तौर पर डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चार लोगों का एक समूह सीकर से पुष्कर गया था, जहां उनमें से दो राकेश और श्रवण सोमवार शाम झील में नहाते समय दुर्घटनावश गहरे पानी में फिसल गए।इसे भी पढ़ें: Prakash Javadekar का आरोप, केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ प्रतिबंधित पीएफआई का समर्थन करता हैपुलिस ने बताया कि घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए।
उन्होंने बताया कि शवों को मुर्दाघर भेजा गया है और पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा।