
नवंबर बाद से हुआ हावी कोरोना का प्रचलित वैरिएंट
कुछ अध्ययनों के अनुसार एक्सबीबी.1.5 वर्तमान में अमेरिका में सक्रिय मामलों का लगभग 40 फीसदी है। कोरोना का यह वैरिएंट नवंबर बाद से गुजरात में सबसे प्रचलित सब-वैरिएंट बना हुआ है। गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ( GBRC) के मुताबिक XBB.1 के 57, XBB.2 के 52, XBB.5 के 23 और XBB के 17 मामले सामने आए हैं। कुल मिलाकर, 234 जीनोमों के अनुक्रम में XBB का 62 फीसदी हिस्सा था। गुजरात में नए कोविड मामलों ने XBB.1 को प्रमुखता से दिखाया गया है।
कोरोना के इस वैरिएंट ने अमेरिका में फैलाया खतरा
कोरोना वायरस का एक्सबीबी और एक्सबीबी.1.5 स्वरूप अमेरिका में संक्रमण के मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार है। इन्साकॉग के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल पांच मामलों में से तीन गुजरात से जब कि एक-एक कर्नाटक तथा राजस्थान राज्यों से सामने आए हैं। एक्सबीबी.1.5 स्वरूप ओमीक्रोन के एक्सबीबी स्वरूप से ही संबंधित है। अमेरिका में संक्रमण के 44 प्रतिशत मामले एक्सबीबी और एक्सबीबी.1.5 के हैं। इन्साकॉग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप और इससे उत्पन्न अन्य स्वरूप भारत में प्रमुखता से बने हुए हैं, जिसमें ‘एक्सबीबी’ प्रमुख है।