मुंबई के लिए गो फर्स्ट की दो उड़ानें – एक श्रीनगर से और दूसरी दिल्ली से – मंगलवार को गुजरात के सूरत हवाई अड्डे पर डायवर्ट की गईं। जब विमान सूरत में उतरा तो उसमें यात्री सवार थे। सूरत एयरपोर्ट के डायरेक्टर रूपेश कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि फ्लाइट्स के डायवर्जन के पीछे की वजह साफ नहीं है। बाद में दोनों उड़ानें सूरत से रवाना हुईं। इसे भी पढ़ें: Uma Bharti Birthday: मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं उमा भारती, राम जन्मभूमि आन्दोलन में निभाई थी अहम भूमिकायह उसी दिन हुआ जब एयरलाइंस के दिवालियापन की खबरें आयीय़ एयरलाइंस के सीईओ कौशिक खोना के मुताबिक गो फर्स्ट उड़ानें तीन दिनों के लिए निलंबित रहेंगी – 3 मई, 4 और 5 – क्योंकि यह एक गंभीर फंड की कमी का सामना कर रहा है। इसे भी पढ़ें: Ashok Gehlot Birthday: राजनीति के जादूगर बन अशोक गहलोत ने कई दिग्गजों को पछाड़ा, आज मना रहे 72वां जन्मदिनएयरलाइन ने सरकार को घटनाक्रम के बारे में सूचित कर दिया है और विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी।