दो ‘कप्तान’, एक किंग! आज छा गई PM मोदी, रोहित, विराट की यह तस्वीर

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहदाबाद में क्रिकेट मैच हो रहा है। मैच से पहले दोनों देशों के राजनीतिक कप्तानों यानी प्रधानमंत्रियों के बीच दोस्ताना व्यवहार देखने को मिला। भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के ऐतिहासिक 75 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी के न्यौते पर एंथनी अल्बानीज भार आए। उन्होंने पहले होली के त्यौहार का लुत्फ उठाया और उसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐतिहासिक पलों के गवाह भी बने।दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक नरेंद्र मोदी ने अपने समकक्ष एंथनी अल्बानीज को गोल्फ कार में स्टेडियम घुमाया। इस दौरान करश्माई माहौल था। अपने-अपने कप्तानों को कैप देकर इस मैच के लिए दोनों देशों के पीएम ने उत्साहवर्धन किया। यही नहीं, टॉस के बाद दोनों देशों के कप्तानों के साथ पीएम भी मैदान पर उतरे और राष्ट्रगान में हिस्सा लिया। इस दौरान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पीएम मोदी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ खड़े हैं तो उनकी बगल में पूर्व कप्तान विराट कोहली भी दिख रहे हैं। विराट कोहली को क्रिकेट का किंग कहा जाता है तो कप्तान रोहित शर्मा की दबंगई से कौन परिचित नहीं है। दूसरी ओर, प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की छवि भी कुछ ऐसी ही है। पीएम बनने के बाद तमाम ऐसे मौके आए, जब पूरे भारत को गर्व की अनुभूति हुई।कुछ लोगों ने इसे करिश्माई पल करार दिया है। एक यूजर ने लिखा- यह दिन का सबसे शानदार पल है। पूरा स्टेडियम एक सुर में भारतीय राष्ट्रगान का गा रहा है।दूसरी ओर, एक यूजर ने लिखा- क्या गजब की तस्वीर है। नेशनल एंथम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, कप्तान रोहित शर्मा और किंग विराट कोहली एक ही फ्रेम में। एक यूजर ने लिखा- किंग्स एक साथ…।