Pune में मोटरसाइकिल चोरी मामले में दो गिरफ्तार, एटीएस ने भी शुरू की जांच

पुणे। जुलाई पुणे पुलिस ने कोथरूड़ इलाके में मोटसाइकिल चोरी के मामले में दो संदिग्धों को हिरासत लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार की शाम को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) भी इस मामले में जांच कर रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले में आतंकवाद से जुड़ा पहलू होने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा,‘‘हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं।इसे भी पढ़ें: CBI ने ‘अवैध’ संपत्ति अर्जित करने के आरोपी निलंबित रेलवे अधिकारी के खिलाफ नया मामला दर्ज किया