Gujarat: वड़ोदरा में टक्कर के बाद ट्रक और टैंकर में आग लगी, तीन लोगों की झुलसकर मौत

वड़ोदरा। गुजरात के वड़ोदरा जिले में रविवार सुबह एक ट्रक और टैंकर के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई जिससे तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वडू थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना वड़ोदरा शहर से 40 किलोमीटर दूर मसार गांव के पास सुबह साढ़े छह बजे हुई।इसे भी पढ़ें: Shahbad Dairy case:मनोवैज्ञानिकों ने कहा, अस्वीकृति को बर्दाश्त न कर पाने के कारण आरोपी ने की हत्या
उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के मोरबी से महाराष्ट्र जा रहे ट्रक में टाइल लदी थीं, जो पदरा और जम्बूसर को जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक खाली टैंकर से टकरा गया।’’
टक्कर के बाद ट्रक और टैंकर दोनों के चालक कैबिन में आग लग गई। अधिकारी ने कहा कि दोनों वाहनों के चालकों और टैंकर के खलासी की आग में झुलसकर मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि ट्रक का खलासी झुलस गया जिसे वड़ोदरा के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।