मध्य प्रदेश के खरगोन में एक आदिवासी महिला रविवार को अपने दो मासूम बच्चों को गोद में लेकर कुएं में कूद गई. आनन फानन में तीनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक शव बाहर निकाला गया, इन तीनों की ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला ने पति के साथ होने वाले रोज रोज के झगड़े से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया है.
इस घटना के संबंध में खरगोन की बेड़िया थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है. मामले की जांच कर रही उपनिरीक्षक शकुंतला डुडवे के मुताबिक मृत महिला की पहचान कोमल बाई के रूप में हुई है. अब तक की जांच में पता चला है कि रविवार को कोमल की पति बलिराम के साथ झगड़ा हुआ था. इस झगड़े के बाद उसने दोनों बच्चों को गोद में उठाया और दौड़ते हुए जाकर कुएं में छलांग लगा दी. पड़ोसियों ने महिला को कूदते देख तो शोर मचाया और थोड़ी देर में जरूरी इंतजाम कर महिला और उसके दोनों बच्चों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक इन तीनों की ही मौत हो चुकी थी.
मौके से फरार हो गया पति
उपनिरीक्षक डुडवे के मुताबिक जैसे ही महिला ने कुएं में छलांग लगाया, उसका पति बलिराम मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद पड़ोसियों से पूछताछ की है और अब पुलिस की अलग अलग टीमें महिला के पति की तलाश कर रही है. हालांकि अभी तक महिला के इतना बड़ा कदम उठाने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया महिला और उसके पति के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे.
छलांग लगाने से पहले की मां से बात
उपनिरीक्षक डुडवे के मुताबिक झगड़े के बाद महिला कोमल ने पहले मायके में फोन लगाया और मां से बातचीत की. उसने पूरा घटनाक्रम अपनी मां को बताया. बताया जा रहा है कि उसकी मां ने समझाने का खूब प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी और फोन रखने के बाद कुएं की ओर दौड़ गई. पुलिस ने बताया कि महिला और उसके पति मिर्च मंडी में मजदूरी करते हैं. आए दिन होने वाले झगड़े को लेकर दोनों करीब दो महीने पहले भी पुलिस के पास आए थे. उस समय पुलिस ने दोनों को समझा बुझा कर शांत कर दिया था, लेकिन बाद फिर से इनके बीच झगड़े होने लगे.