Tripura Election 2023 Live: त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों पर मतदान शुरू, सुबह-सुबह मतदाताओं में दिख रहा भारी उत्साह

त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों पर मतदान शुरू, सुबह-सुबह मतदाताओं में दिख रहा भारी उत्साहत्रिपुरा के विधानसभा की 60 सीटों के लिए 8 जिलों में मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर सुबह-सुबह लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। गोमती के बूथ संख्या 54 पर भारी भीड़ देखी जा रही है।त्रिपुरा के 8 जिलों की 60 सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंगत्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तैयारी पूरी हो गई है। थोड़ी देर में यानी सुबह 7 बजे से राज्य के 8 जिलों की सभी 60 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी।  विधानसभा चुनाव में 31 महिलाओं समेत कुल 259 उम्मीदवार मैदान में हैं। आयोग ने कहा कि कुल 3,327 मतदान केंद्रों पर राज्य के 28.13 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए कुल 31,000 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें से 1100 के करीब मतदान केंद्र संवेदनशील माने गए हैं।राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय ने राज्य में निष्पक्ष और हिंसा मुक्त विधानसभा चुनाव के लिए सीएपीएफ की 400 कंपनियां (30,000 सुरक्षाकर्मी) प्रदान की हैं। अधिकारी ने बताया कि सीएपीएफ के अलावा, असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, लगभग 9,000 टीएसआर जवानों और 6,000 से अधिक त्रिपुरा पुलिस कर्मियों को भी चुनाव में तैनात किया गया है।People queue up to cast their votes for #TripuraAssemblyElections2023. Visuals from polling booths number 54 in GomatiVoting will begin at 7 am pic.twitter.com/2mHKj3UYrH— ANI (@ANI) February 16, 2023