पलवल: नैशनल हाइवे (NH-19) के रास्ते फरीदाबाद से पलवल जाना महंगा हो गया है। गदपुरी और करमन टोल पर कार के लिए 5 रुपये का इजाफा किया गया है। वहीं, पलवल से (वाया कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे) गाजियाबाद (5), नोएडा और ग्रेटर नोएडा (5) और कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम (5) के साथ ही सोनीपत (10) जाने के लिए लोगों को अपनी जेबें और ढीली करनी पड़ेंगी। सभी टोल पर 31 मार्च रात 12 से नया रेट प्रभावी हो जाएगा। हालांकि फरीदाबाद से गुड़गांव जाने के लिए फिलहाल बंधवाड़ी टोल पर नया टैक्स नहीं लगाया गया है।फरीदाबाद से बदपुर बॉर्डर होते हुए दिल्ली और नोएडा वाले रास्ते पर टोल दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उधर, गदपुरी टोल बूथ पर बढ़ी दरों के खिलाफ पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने अदालत में चुनौती देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि नैशनल हाइवे के निर्माण में अनियमितता बरती गई है। ऐसे में गदपुरी टोल की दरें बढ़ाना सरासर गलत है। इसलिए अदालत की शरण में जाएंगे और इसे चुनौती देंगे।केजीपी एक्सप्रेस वे पर पलवल से कुंडली तक 235 रुपये देने होंगे। केजीपी पर कार व जीप चालकों को एक रुपया 73.50 पैसे, मिनि बस और एलसीवी को दो रुपये 80.25 पैसे, ट्रक व बसों को पांच रुपये 87.25 पैसे, थ्री एक्सएसएल वाहनों को छह रुपये 40.25 पैसे, छह एक्सएसएल को नौ रुपये 20.87 पैसे तथा ओवर साइज वाहनों को 11 रुपये 21 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल देना होगा। केजीपी एक्सप्रेस वे पर पेलक और पर गांव मंडकौला के नजदीक भी टोल बैरियर बनाकर वसूली की तैयारी शुरू कर दी है। गदपुरी टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में 200 रुपये वाला पास लागू रहेगा।पूर्व मंत्री ने कहा, कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगेगदपुरी और करमन बार्डर टोल बैरियर पर टोल दरों के खिलाफ राज्य के पूर्व कृषि, लोकनिर्माण और खेल मंत्री चौधरी करण सिंह दलाल ने अदालत में चुनौती देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सिक्सलेन निर्माण की शर्तों को कंपनी ने पूरा नहीं किया है। इसे पूरा किए बगैर टोल वसूली करना नियमों के खिलाफ है। टोल वसूली करने से पहले पलवल में छह लेन पुल, अंड पास, बल्लभगढ़ में रेलवे लाइन के ऊपर बने हुए चार लेन के पुल को सिक्स लेन किए बगैर टोल दरों को बढ़ाने के मामले को लेकर अदालत जाएंगे।अन्य शहरों का सफर महंगागाजियाबाद छजारसी टोल कम से कम 10 रुपये टैक्स बढ़ादिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी 5 रुपये की बढ़ोतरीग्रेनो के लोहारली टोल पर भी 00 टैक्स बढ़ागुरुग्राम के खेड़कीदौला पर भी 00 बढ़ापलवल से बल्लभगढ या बल्लभगढ-फरीदाबाद जाना महंगा