उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज की गुलाचीन मंदिर के पास जबरदस्त एक्सिडेंट की घटना हुई है। यहां बेहद दर्दनाक हादसे में एक स्कॉर्पियों में स्कूटी सवार दंपत्ति और उनके दो बच्चे फंस गए। इस हादसे में चारों की मौत हो गई है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो से लगभग 100 मीटर तक स्कूटी घसीटती रही। इस बेहद गंभीर हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई है। इस हादसे में स्कॉर्पियो पेड़ से टक्कर होने के बाद रुकी। इसके बाद सभी को टक्कर के बाद निकाला गया। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां सभी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस एक्सिडेंट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि ये घटना अलीगंज थाना इलाके में स्थित गुलाचीन मंदिर की है। यहां तेज रफ्तार में जा रही स्कॉर्पियो ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी। स्कूटी पर दंपत्ति अपने दो बच्चों के साथ जा रहे थे। ये टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी को टक्कर लगने के बाद स्कूटी और स्कूटी सवार पूरा परिवार गाड़ी के नीचे आ गया। टक्कर लगने के बाद स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और 100 मीटर तक स्कूटी सवार दंपत्ति सड़क पर घसीटते रहे। इसके बाद पेड़ से टक्कर होने के बाद स्कॉर्पियो के आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने ही स्कॉर्पियो के नीचे से दंपत्ति और उनके बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ऐसे की मृतकों की शिनाख्तजानकारी के मुताबिक पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों की शिनाख्त स्कूटी के नंबर से की है। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।