दिल्ली के शहादरा के 6 लड़को की दर्दनाक मौत, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर हाईवे पर ट्रक के नीचे घुसी कार

मुज़फ़्फ़रनगर दुर्घटना: एक दुखद घटना में उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर जिले में एक 22-पहिया ट्रक के नीचे एक कार के कुचल जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसा नेशनल हाईवे 58 पर उस वक्त हुआ जब कार दिल्ली से हरिद्वार जा रही थी। सभी मृतक दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतकों की पहचान शिवम, पारश, कुणाल, धीरज, विशाल और उनके एक दोस्त के रूप में हुई है। ट्रक के नीचे फंसी कार को पुलिस और बचावकर्मियों ने बाहर निकाला। इसे भी पढ़ें: राजस्थान में चार अलग अलग सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत, आठ अन्य घायलअधिकारी का बयानसर्कल अधिकारी (सीओ) विनय गौतम ने कहा ”आज थाना छपार पुलिस को सूचना मिली कि शाहपुर एनएच 58 पर एक सड़क दुर्घटना हो गई है। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी सदर एवं थाना प्रभारी छपार तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया तो पाया कि एक सियाज कार अनियंत्रित होकर पलट गई है।” विनय गौतम ने आगे कहा, “पीछे से एक ट्रक में टक्कर हो गई। कार में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।” इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 31 अक्टूबर तक सड़क हादसों में 1175 लोगों की मौत : पुलिसउन्होंने आगे कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गौतम ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को भी मौके से हटा दिया गया और यातायात सुचारू कर दिया गया। सीओ ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।#UttarPradesh : यूपी के मुजफ्फरनगर में भयंकर सड़क हादसा. दिल्ली से हरिद्वार जा रही कार ट्रक के नीचे घुसी. ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर 6 लोगों की हुई मौत…#BreakingNews #latestnews #Trending #accident #Muzaffarnagar @Uppolice pic.twitter.com/0fz5Jaezq8— Nedrick News (@nedricknews) November 14, 2023