नई दिल्ली : दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) जून में 23000 फ्लैटों की स्कीम ला सकता है। पहले इस स्कीम को मई में ही लाया जाना था, लेकिन मई में बोर्ड मीटिंग नहीं हो सकी जिसके कारण हाउसिंग स्कीम में देरी हुई। अब जून में होने वाली बोर्ड मीटिंग में इसे रखे जाने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार, जून के पहले हफ्ते में डीडीए की बोर्ड मीटिंग होने की संभावना है। डीडीए की तरफ से इस हाउसिंग स्कीम को बोर्ड मीटिंग में रखने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।ज्यादातर फ्लैट्स LIG और EWS कैटिगरी केडीडीए के एक अधिकारी के अनुसार, इस स्कीम में ज्यादातर फ्लैट्स एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के होंगे। इनमें से ज्यादातर फ्लैट्स नरेला में होंगे। जून में होने वाली अथॉरिटी मीटिंग में इस हाउसिंग स्कीम के प्रस्ताव को रखा जाना है। स्कीम इस मीटिंग में अप्रूव होने के तुरंत बाद लॉन्च कर दी जाएगी, जिसके बाद लोग इसमें आवेदन कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि इस स्कीम में फ्लैट्स की कीमतें 2022 की स्कीम से मिलती-जुलती ही रहेंगी। हालांकि अंतिम कीमतें स्कीम लॉन्च होने के बाद ही पता चलेंगी। 2022 की स्कीम में एलआईजी फ्लैट्स की कीमतें 18.10 लाख से 22.8 लाख के करीब थीं। वहीं ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमतें 7.91 लाख से 12.42 लाख के बीच रखी गई थीं। डीडीए के करीब 40 हजार फ्लैट्स डीडीए के करीब 40 हजार फ्लैट्स इस समय नरेला, द्वारका, जसोला आदि जगहों पर तैयार हैं। इनमें से ज्यादातर फ्लैट्स ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के हैं और ये नरेला में है। डीडीए अधिकारी के अनुसार, 16000 के करीब फ्लैट्स बिक नहीं पा रहे हैं। लोगों को यहां कनेक्टिविटी और अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव नजर आ रहा है। इन कमियों को दूर करने के लिए डीडीए ने यहां सड़क समेत अन्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं। रिठाला-बवाना-नरेला में प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर के बनने से इन फ्लैट्स की डिमांड बढ़ने की संभावना है। इससे यहां कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। आवेदन बढ़ने की उम्मीदइस बार की डीडीए स्कीम इसलिए भी खास है, क्योंकि नए नियम के तहत वे लोग भी इसमें अप्लाई कर सकेंगे जिनके पास 67 स्क्वायर मीटर या इससे छोटे साइज के फ्लैट या प्लॉट हैं। अभी तक राजधानी में वैसे लोग डीडीए की स्कीम में अप्लाई नहीं कर सकते थे, जिनके पास पहले से घर हैं।