नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच है। दोनों टीमें इस मैच के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ने जा रही है। 16वें सीजन में मुंबई और दिल्ली दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में है। हालांकि दोनों ही टीमें अपने खराब फॉर्म से गुजर रही है। दिल्ली कैपिटल्स अपने करिश्माई कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खेल रही है। वहीं मुंबई की टीम ना तो बल्लेबाजी में और ना ही गेंदबाजी में अपना कमाल दिखा पाई है।ऐसे में आज की भिड़ंत में दोनों टीमों के बीच टॉस की भूमिका काफी अहम हो जाएगी। क्योंकि अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिला है। हालांकि आईपीएल के 16वें सीजन में देखें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी मैच जीतने में सफल रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहा अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस का इतिहास।अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए टी20 मैचदिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 78 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाले टीम को अधिक सफलता मिली है। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने कुल 43 मौकों पर दिल्ली में जीत हासिल की है। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ 34 बार मैच जीती है।वहीं पिछले चार के आंकड़े को देखे तो 2019 से लेकर अब तक इस मैदान पर कुल 31 मैच खेले हैं जिसमें 23 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ 6 बार जीत मिली है वहीं 2 मुकाबले में टाई रहे हैं।ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई की टीम जब मैदान पर उतरेगी तो इसमें कोई शक नहीं है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर दूसरी पारी में बल्लेबाजी का फैसला करेगी।पिच से किसे मिलेगी मदद?आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली में अपना पहला मैच खेली थी। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं गुजरात की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पावर प्ले में उसकी हालत भी कुछ खास नहीं रही थी और उसने इस दौरान उसने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में यह तो साफ है आज के मैच में भी पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगी।कैसा रहेगा मौसम का हाल?दिल्ली और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मैच में मौसम एक बड़ा रोल प्ले कर सकता है। हालांकि मैच के दौरान बारिश का अनुमान नहीं है। दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की उम्मीद है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहेगी। हालांकि गर्मी के कारण खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन राहत बात यह रहेगी कि लगातार हवा चलती रहेगी जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है।