
शिवसागर जिले के अमगुरी का रहने वाले आनंद शर्मा डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के एमकॉम प्रथम सेमेस्टर का छात्र है। रैगिंग से बचने के लिए आनंद शर्मा ने पीएनजीबी हॉस्टल की इमारत से छलांग लगा दी। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है।
दो छात्र अरेस्ट, मुख्य आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार छात्रों की पहचान परजीत बरुआ, निरंजन ठाकुर के रूप में हुई है। उन्हें पीएनजीबी हॉस्टल से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने हालांकि कहा कि मुख्य आरोपी राहुल छेत्री अभी भी फरार है। पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए तीन छात्रों ने पीएनजीबी छात्रावास में रहने वाले अमगुरी के अपने जूनियर आनंद शर्मा की कथित तौर पर रैगिंग की थी।
छात्र के साथ क्रूरता भरी रैंगिग
युवक के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है। छात्र की मां का आरोप है कि उनका बेटा पिछले एक सप्ताह से रैगिंग का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार की रात को भी उसके सीनियर्स ने उसे रॉड और बोतलों से प्रताड़ित करने के अलावा 80 बार थप्पड़ मारे थे।
रैगिंग में भूमिका के लिए 18 छात्र निष्कासित
उधर, डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय (DU) के अधिकारियों ने रैगिंग में भूमिका के लिए 18 छात्रों को निष्कासित कर दिया है। छात्र के लिए न्याय की मांग को लेकर क्षेत्र के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर जितेन हजारिका ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं।