कश्मीर को बताया अलग देश, बिहार में 7वीं कक्षा के एक सवाल पर बवाल

नई दिल्‍ली (dailyhindinews.com)। कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर ऐसा सवाल पूछा गया कि चारों तरफ बवाल मच गया है. कश्मीर को अलग देश बताया गया है. मामला बिहार का है. Bihar के किशनगंज में 7वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी. ये परीक्षा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा आयोजित की जाती है.

पेपर अंग्रेजी का था. इसमें जो सवाल पूछा गया वो कुछ इस तरह था जो Kashmir को एक अलग देश की तरह दर्शा रहा था. कुछ ही समय में इस प्रश्नपत्र की फोटो सोशल मीडिया पर आ गई और मुद्दा बना कि- ‘क्या बिहार सरकार कश्मीर को भारत का अंग नहीं मानती’?

बिहार किशनगंज क्लास 7 इंग्लिश के पेपर में ये पहला ही सवाल था. पूछा गया कि- इन देशों के लोगों को क्या कहते हैं. जैसे- चीन के लोगों की Chinese कहते हैं-

नेपाल के लोगों को क्या कहते हैं?
इंग्लैंड के लोगों को क्या कहते हैं?
कश्मीर के लोगों को क्या कहते हैं?
भारत के लोगों को क्या कहते हैं?

लोकसभा में पश्चिमी चंपारण से बीजेपी सांसद डॉ संजय जयसवाल ने अपने फेसबुक वॉल पर क्वेश्चन पेपर की फोटो पोस्ट करते हुए ये मुद्दा उठाया. उन्होंने Bihar Govt के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा.

जब ये बवाल बढ़ा और स्कूल के हेड टीचर एसके दास से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे मानवीय भूल बताया. कहा कि ‘क्वेश्चन पेपर बिहार एजुकेशन बोर्ड से आया है. सवाल इस तरह पूछा जाना चाहिए था कि कश्मीर के लोगों को क्या कहते हैं? लेकिन गलती से ये इस तरह पूछ लिया गया कि कश्मीर देश के लोगों को क्या कहते हैं?’

एक अन्य मध्य विद्यालय की प्राचार्या आशा लता ने कहा कि ऐसा होना नहीं चाहिए. शिक्षक से इस तरह की भूल बार-बार होना सही नहीं है. जिला शिक्षा अधिकारी DEO ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

वर्ष 2017 में भी ऐसा मामला सामने आया था. तब भी यही सवाल पूछा गया था. हाय तौबा मची थी. तब भी इस मानवीय भूल बताया गया था. अब भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा कि पूरे मामले से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अवगत कराया जाएगा. जिसने भी ये पेपर सेट किया है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021