नई दिल्ली : इस हफ्ते आठ फरवरी को आरबीआई (Reserve Bank of India) का ब्याज दरों पर फैसला आएगा। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC) रेपो रेट (Repo Rate) पर फैसला करेगी। बाजार की इस इवेंट पर नजर बनी हुई है। साथ ही शुक्रवार को औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़े आएंगें। इसके अलावा इस हफ्ते कई कंपनियों के तीसरी तिमाही के आंकड़े भी आने वाले हैं। इन सब के साथ ही विदेशी निवेशकों का रुख भी बाजार को प्रभावित करेगा। अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों पर भी निवेशकों की नजर बनी हुई है। आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।इन शेयरों में दिख रही तेजीमोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Zomato, ICICI Bank, IDFC Limited, Titan और M&M Financial Services पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।इन शेयरों में मंदी का संकेतएमएसीडी (MACD) ने NHPC, Vedanta, Maan Aluminium, Greaves Cotton और Goodluck India शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Bombay Super Hybrid, Rajesh Exports, Supreme Industries, M&M और Blue Star शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।इन शेयरों में है बिकवाली का दबावजिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Divis Labs, Adani Transmission, Adani Green Energy, Crompton Greaves और Gland Pharma शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।