नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के एक हिस्से का उद्घाटन किया। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने थोड़ी तारीफ करते हुए ज्यादा समस्याएं सामने रखीं। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सड़क से जुड़ी योजनाओं को भी याद किया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देशभर में सड़कों की सूरत बदल दी थी। नितिन गडकरी भी इसी दिशा में काम कर रहे हैं। यह कहते-कहते गहलोत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का भी जिक्र कर गए। ‘वाजपेयी ने बदला देश का नक्शा’सीएम गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा, ‘भारत सरकार रोड विकास का काम कर रही है। मैं समझता हूं कि वाजपेयी के वक्त से ये शुरू हुआ था। उन्होंने देश का नक्शा बदल दिया इसमें कोई संदेह नहीं है। इसके अलावा मनमोहन सिंह के उदारीकरण का भी काफी योगदान है। देश में तेजी से विकास काम हो रहा है ये मनमोहन सिंह ने उदारीकरण का ही परिणाम है।’ ‘राजस्थान की देश में दूसरी सबसे ज्यादा विकास दर’मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राजस्थान तेजी से तरक्की कर रहा है। पिछले चार सालों में राजस्थान में हमारी सरकार करीब 1 लाख किलोमीटर सड़क बनाने की दिशा में काम कर रही है। अभी करीब 54 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का काम चल भी रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपये का बजट सड़क और आधारभूत ढांचे के लिए रखा है। यही कारण है कि भारत सरकार के सर्वे के अनुसार राजस्थान की विकास दर दूसरे नंबर पर आई है।