PM बनने के लिए नीतीश अवसरवादी बने… तेल-पानी जैसा गठजोड़, बिहार आकर शाह ने दिखाए तेवर

पश्चिम चंपारण : बिहार के लौरिया पहुंचे अमित शाह ने नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू आप प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बने। कांग्रेस और RJD के शरण में गए। नीतीश बाबू की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अपराध फिर से चरम पर जा रहा है। हत्या, अपहरण, डकैती के मामले रोज आ रहे हैं, बोलने वाले पत्रकारों की हत्या चालू हो गई है। PFI जैसे संगठन बिहार में अपनी पैठ बना रहे थे, नीतीश बाबू चुप थे। मोदी जी ने PFI पर बैन लगाकर पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया है। अमित शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें-1. अमित शाह ने जो एक प्रमुख बात कही उसमें कहा कि नीतीश को हर तीन साल में पीएम बनने का सपना आता है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी। मगर हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया क्योंकि हमने वादा किया था। मगर नीतीश को हर तीन साल में पीएम बनने का सपना आता है। जिस कांग्रेस और जंगलराज के खिलाफ लड़े उसकी गोदी में जाकर बैठ गए। 2. नीतीश कुमार जिस जंगलराज के खिलाफ लड़कर बीजेपी के साथ मिले। उसके बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। दोबारा सपना आने के बाद लालू यादव की गोद में बैठे हैं। अमित शाह ने लोगों से शपथ दिलवाई कि क्या आपलोग इस बार जंगलराज की सरकार को उखाड़ फेकेंगे। 3 अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम बनने के लिए करोड़ों रुपये का विमान भी खरीद रहे हैं। मगर केंद्र में जगह खाली नहीं है। 2024 में मोदी ही आने वाले हैं। आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन पानी और तेल जैसा है। दोनों कभी नहीं मिलते हैं। आरजेडी तेल तो जेडीयू पानी है। पीएम बनने के लिए कांग्रेस और आरजेडी की शरण में गए और बिहार का बंटाधार कर दिया। जिन लोगों ने भी नीतीश को पीएम बनाने का झुनझुना पकड़ाया है। उन्हें जान लेना चाहिए कोई वैकेंसी नहीं है। 4 अमित शाह ने कहा कि 15 हजार करोड़ के तीन प्रोजेक्ट हाइवे के पीएम मोदी ने दिए। पहला बेतिया-पटना तमकुहीं तक, दूसरा गोरखपुर से सिलीगुढ़ी और तीसरा बेतिया-पटना हाइवे का निर्माण कराया जाएगा। लेकिन नीतीश बाबू ने जमीन ही नहीं दी क्योंकि लालू यादव का दबाव है।5. अमित शाह ने कहा कि नीतीश ने लालू के बेटे को सीएम बनाने का वादा किया है। पर नीतीश तारीख नहीं बता रहे हैं। लोकतंत्र में पारदर्शिता होनी चाहिए। रक्सौल के हवाई अड्डे के लिए भी जमीन नहीं मिली। पीएम मोदी ने 15 हजार करोड़ की मदद जो बिहार को भेजी है उसमें रोड़ा मत बनिए नीतीश बाबू। 6.अमित शाह ने कहा कि लालू यादव पहले केंद्र में मंत्री थे। नीतीश बाबू अब उनकी गोदी में बैठे हैं। केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी तब बिहार को सिर्फ 50 हजार करोड़ रुपये दिए थे। मगर पीएम मोदी ने 2014 से 19 तक 1 लाख 9 हजार करोड़ बिहार को दिए। अगर वादा किया है तो तारीख बताएं कि तेजस्वी को कब मुख्यमंत्री बनाएंगे। आरजेडी के विधायक रोज मांग कर रहे हैं। तेजस्वी के आने से बिहार में पूरा जंगलराज आ जाएगा।7. अमित शाह ने कहा कि मैं मोदी का हिसाब लेकर आया हूं। आप में साहस हो तो आरजेडी और कांग्रेस का हिसाब जनता के सामने रखें। यूपीए सरकार ने 1.36 लाख करोड़ कर निर्धारण नीति के तहत दिया था। मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 2 लाख 83 हजार 452 करोड़ रुपये कर दिया।8. अमित शाह ने ये भी कहा कि आज पूरे बिहार की स्थिति अराजक बनी हुई है। अपराध फिर से चरम पर जा रहा है। कानून-व्यवस्था खत्म हो गई है। हत्या, अपहरण, डकैती, बलात्कार के मामले फिर से दिन प्रतिदिन बढ़ने लगे हैं।9. अमित शाह ने बिहार की तुलना एक बार फिर जंगलराज से करते हुए कहा कि आज पूरे बिहार की स्थिति अराजक बनी हुई है। अपराध फिर से चरम पर जा रहा है। कानून-व्यवस्था खत्म हो गई है। हत्या, अपहरण, डकैती, बलात्कार के मामले फिर से दिन प्रतिदिन बढ़ने लगे हैं।10. अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में यहां विकास हुआ है। पश्चिमी चंपारण में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हुई है। नरकटियागंज में आईटीआई कॉलेज खुल गया है। रामायण सर्टिक, वाल्मिकी नगर बहुत जल्द ही रामायण सर्टिक से जुड़ने वाला है। इस बार ऐसा सबक सिखाइए कि बिहार में दल-बदल करने वाले चुप हो जाए। इससे मुक्ति पाने का एक मात्र रास्ता है मोदी जी के नेतृत्व में फिर से दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनाना और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना।केंद्र की योजना गिनाईअमित शाह ने ने ये भी कहा कि मित्रों हमने सोमेश्वर मंदिर को प्रसाद योजना के तहत लिया। पश्चिम चंपारण जिले में 80 हजार लोगों को कार्ड दिये। नमामि गंगे योजना के तहत गंडक नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया। संजय जायसवाल के प्रयास से मुजफ्फरपुर से सुगाौली तक रेल का दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। थारू जनजाति वर्णाउत्सव को मन की बात में उठाकर पूरी दुनिया में प्रसिद्धी दी है। जिले में और 500 करोड़ का काम हो रहा है। पं. चंपारण में इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रहा है। वाल्मीकि नगर रामायण सर्किट से जुड़ने वाला है। मैं मोदी जी का हिसाब लेकर आया हूं और आप कांग्रेस राजद का हिसाब दीजिए। पीएम आयुष्मान भारत योजना के तहत तीन लाख लोगों को फायदा। गरीबों को आवास दिया। शहरी गरीबों को 4 लाख आवास बीजेपी देगी। 70 साल तक लालू और कांग्रेस घर में शौचालय नहीं दे पाये थे। डेढ़ करोड़ लोगों के घर में नल से जल पहुंचाया। भाषण में पाकिस्तान अमित शाह ने इस दौरान पाकिस्तान की भी चर्चा की और कहा कि पाकिस्तान को सर्जिल स्ट्राइक कर जवाब दिया। कांग्रेस की सरकार में आतंकवादी हमला करते थे। एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों का सफाया किया। धारा 370 समाप्त कर कश्मीर को मुक्त कराया। लालू और सोनिया ने धारा तीन सौ सत्तर का विरोध किया। जंगलराज लाने वाले लालू के नेतृत्व में बिहार का कल्याण नहीं कर सकते। बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है। चंपारण वाले बताओ 2024 में सभी सीटों पर बीजेपी को जिताइएगा न। कमल के निशान पर बटन दबाएंगे। जंगलराज वाले को सत्ता से बाहर करेंगे।