Tiger Census: मध्य प्रदेश का टाइगर स्टेट का दर्जा कायम, 785 बाघों के साथ अव्वल, कर्नाटक में 563 बाघ

मध्य प्रदेश ने टाइगर स्टेट का दर्जा कायम रखा है। इस बार 785 बाघों के साथ मध्य प्रदेश अव्वल रहा है। कर्नाटक में 563 और उत्तराखंड में 560 बाघ मिले हैं।