Madhya Pradesh के धार जिले में कार और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में मंगलवार को इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही कार के एक ट्रक से टकरा जाने पर तीन लोगों की मौत हो गयी।
सरदारपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी राम सिंह मेधा ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।इसे भी पढ़ें: क्या शरद पवार से रिश्ता तोड़ने का साहस जुटा पाएंगे अजित पवार? 30 विधायकों के समर्थन से मिला सकते हैं बीजेपी से हाथ टक्कर भीषण थी जिसके कारण कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान गोपाल गर्ग (27), अक्षय त्रिवेदी (27) और संदीप राठौर (28) के रूप में हुई है। घटना की जांच की जा रही है।