Mumbai ,15 मार्च . पालघर जिले के वसई इलाके में एक घर से लगभग 7.5 लाख रुपये के आभूषण और नकदी चुराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. Police ने बताया कि आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे ट्रेन से कहीं दूर भागने की फिराक में थे. चोरी किए गए पूरे आभूषण और नकदी आरोपियों से बरामद कर ली गई है. चोरों की पहचान 33 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ चक्की रामराज यादव, 37 वर्षीय मोहम्मद सईद शन्नू गरीबुल्ला खान और 27 वर्षीय लालकेसर उर्फ बच्चा ददन राय के रूप में हुई है. ये Mumbai और वसई इलाके रहने वाले है. मानिकपुर Police थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजू माने ने बताया कि सात मार्च को वसई में एक घर में चोरी हुई थी. घटना के समय परिवार के सभी सदस्य कहीं बाहर गए हुए थे. लौट कर उन्होंने Police थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर से लगभग 7.5 लाख रुपये के आभूषण और नकदी चोरी किए गए हैं. Police ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज, खुफिया जानकारी और तकनीकी जानकारी की मदद से Police ने अपराध में शामिल तीन लोगों की पहचान की और उन्हें Wednesday को नासिक में गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया.
/