भूकंप से कांप गए तीन देश, उधर अरब सागर में भी उठ रहा तूफान, आखिर ये हो क्या रहा है!

नई दिल्ली : अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय की तबाही की आशंका से गुजरात में तटीय इलाके के लोग सहमे हुए हैं। इस बीच धरती के भीतर हुई हलचल से पूरा उत्तर भारत कांप उठा है। भूंकप के झटके भारत के साथ ही चीन और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। देश में दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, पंजाब से लेकर कश्मीर तक धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए। एक तरफ समुद्र में तूफान और अब धरती के नीचे हलचल। लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर देश में ये हो क्या रहा है। दोपहर के समय जब ऑफिसेज में लोग लंच कर रहे थे, कई मेट्रो में सफर कर रहे थे, कश्मीर में बच्चे स्कूलों में थे। सब लोग अपने-अपने काम में लगे थे तभी एक झटके में पूरा उत्तर भारत सहम गया।चीन, पाकिस्तान में भी भूकंप के झटकेरिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई। भूकंप के ये झटके पाकिस्तान के साथ ही चीन में भी महसूस किए। भूकंप का केंद्र डोडा, जम्मू-कश्मीर बताया जा रहा है। जहां चक्रवात को लेकर अगले 48 घंटे काफी अहम हैं वहीं, इस तरह धरती कांपने के बाद अब लोगों के मन में आफ्टरशॉक का डर बना हुआ है। भूकंप के झटके लगभग 10 सेकंड तक महसूस किए गए। दोहरा खतरा अभी टला नहीं हैजिस तेजी से चक्रवाती तूफान बिपरजॉय महातूफान में तब्दील हो रहा है उससे गुजरात में खतरा बना हुआ है। राज्य में सभी एजेंसियां हाईअलर्ट पर हैं। चक्रवात से खतरे को लेकर अगले 48 घंटे काफी अहम है। वहीं, भूकंप को लेकर भी खतरा अभी टला नहीं है। भूकम्प विज्ञान केंद्र के निदेशक ओपी मिश्रा ने साफ कहा है कि 4 से 4.4 रिक्टर पैमाने तक के भूकंप की दोबारा संभावना बनी हुई है। जम्मू-कश्मीर में अभी भी लोग सदमे में हैं। यहां भूकंप की वजह से लोगों को घरों में दरारें आ गई हैं।