नई दिल्ली: की तस्वीरें और वीडियो को देखकर लोगों का दिल पसीज रहा है। अस्पताल से अपने परिजन का शव देखकर लौटीं एक महिला ने जो कुछ भी मीडिया के सामने बयां किया है, वह काफी डराने वाला है। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में बिहार की रहने वाली शोभा बता रही हैं कि अस्पताल में बेड घायलों से भरा हुआ है। एक बेड पर चार-चार शव रखे हुए हैं। महिला ने बताया कि उसकी देवरानी की भी इस हादसे में मौत हो गई है। अस्पताल में अनगिनत डेड बॉडी हैं। वहीं घायलों की संख्या करीब 50-60 है।’ उन्होंने बताया, ‘शवों को देखने की हिम्मत नहीं हो रही है।’ हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदले जाने से मची भगदड़ में लोगों ने जान गंवाई। स्टेशन पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आनी थी। लेकिन, ट्रेन आने के कुछ समय पहले ही प्लेटफॉर्म बदल दिया गया, जिससे असमंजस की स्थिति पैदा हो गई और यात्री अपना प्लेटफॉर्म बदलने के लिए भागने लगे। ऐसे में पुल पर बैठे यात्री दब गए और उनकी मौत हो गई।हादसे के चश्मदीदों ने क्या बताया? स्टेशन पर कुली का काम करने वाले रिंकू मीणा ने बताया, ‘भगदड़ के समय मैं पुल के ऊपर खड़ा था। ट्रेन पहले प्लेटफार्म नंबर 14 पर आनी थी। अनाउंसमेंट में उसका प्लेटफार्म बदल दिया गया। उसी वजह से सीढ़ियों पर बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सीढ़ियों पर बैठे लोग भीड़ के नीचे दब गए और उनकी जान चली गई ।’ दुकानदार रमन कुमार ने कहा, ‘यहां बहुत सारे लोग इकट्ठे हो गए थे। इतनी भीड़ थी कि खुद देखना मुश्किल हो रहा था। पुलिस भी वहां भीड़ को कम करने की कोशिश कर रही थी। लोग बता रहे थे कि ट्रेन को यहां से हटाकर कहीं और शिफ्ट किया जा रहा था। दोनों तरफ प्लेटफॉर्म पर भीड़ थी। इसके बाद लोग भागने लगे और भगदड़ मच गई।’ इस बीच, भगदड़ के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।