टीवी सीरियल तारक महता का उल्टा चश्मा तो आपने देखा ही होगा। सीरियल का कैरेक्टर पोपट लाल सालों से सिर्फ एक बार शादी करने के लिए भी तरस रहा है मगर उसे अपने लिए योग्य कन्या नहीं मिल रही है। इधर ओडिशा में प्रवर्तन निदेशालय ने ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है जिसने एक या दो नहीं बल्कि कुल 27 शादियां की है। ओडिशा में प्रवर्तन निदेशालय ने रमेश स्वेन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे निदेशालय की ओर से ओडिशा का सबसे बड़ा महाठग बताया गया है। इस व्यक्ति ने 10 अलग अलग राज्यों में रहने वाली कुल 27 महिलाओं से शादी की है। खास बात है कि इस व्यक्ति की 27 पत्नियों में से कई महिलाएं ऐसी हैं जो बेहद पढ़ी लिखी है। इसकी पत्नियों में एक डॉक्टर, सीए तो सुप्रीम कोर्ट की वकील भी है। यानी इस महाठग के जाल से पढ़ी लिखी महिलाएं भी खुद को बचा नहीं पाई है। इस व्यक्ति पर आरोप है कि इसने इतने राज्यों में कुल 27 महिलाओं के साथ लाखों रुपयों की धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए शादी की है। वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय आरोपी के आर्थिक लेन देन की जांच करेगा। माना जा रहा है कि इसे पूछताछ के लिए रिमांड की मांग भी हो सकती है। गौरतलब है कि 66 वर्षीय रमेश स्वान पहली बार चर्चा में नहीं आया है। इससे पहले वर्ष 2011 में हैदराबाद में इसने लोगों से दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। इसने एमबीबीएस कोर्स में सीटें दिलाने के एवज में ये पैसे ऐंठे थे। इससे पहले 2006 में 13 बैंकों से एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी भी ये कर चुका है। वहीं इस मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय जांच पड़ताल करने में जुट गया है। जांच एजेंसी को संभावना है कि आरोपी के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज मिल सकते हैं। राज्य पुलिस इस मामले में जांच एजेंसी के संपर्क में है। बता दें कि रमेश स्वेन ने पहली बार 1982 में शादी की थी। इसके बाद उसकी दूसरी शादी वर्ष 2002 में हुई थी। इन शादियों से आरोपी के 5 बच्चे है। इसके बाद आरोपी ने वर्ष 2002 से 2020 तक मैट्रिमोनियल साइटों के जरिए महिलाओं से दोस्ती की थी। इस आरोपी ने अपनी पहली दो पत्नियों के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी है। उन सभी को बताए बिना उसने सभी शादियां की। बता दें कि व्यक्ति ने अलग अलग जगहों पर पत्नी के लिए घर किराए पर लिए थे। व्यक्ति पर आरोप है कि वो खुद को डॉक्टर बता कर महिलाओं को शादी करने के लिए फंसाता था।